किस्मत में था न तेरा साथ, ये था नही पता ,
भुगत रहा दिल जिसने, प्यार की थी खता.......?
मेरा तडपता है दिल, लब भी सिले हुए हैं ,
खता -ए- दिल के ,ये सिले मिले हुए हैं ।
कोई हाले मंजर मेरा उसे देता क्यों नही बता .......?
जिस बिन इक दिन भी जीना मुहाल था ,
रातें थी काँटों भरी ओर दिन भी बेहाल था ।
अब उसकी तस्वीर को आँखों से कोई ले हटा ......?
जिन्दगी के राहे -गुजर में आये कई मुकाम भी ,
कहीं सय्याद मिले, मिले कहीं यहाँ गुलफाम भी ।
जिन्दगी पूछती फिरती है फिर भी उसी का पता .....?
जमाने की नजर में जब हम आये ही नही थे कभी ;
फिर क्यूँ साफ झलकता है पसीना , पेसानी पर अभी ।
''कमलेश ''के दर्दे- जां का है इस दुनिया को पता .....??
भुगत रहा दिल जिसने, प्यार की थी खता.......?
मेरा तडपता है दिल, लब भी सिले हुए हैं ,
खता -ए- दिल के ,ये सिले मिले हुए हैं ।
कोई हाले मंजर मेरा उसे देता क्यों नही बता .......?
जिस बिन इक दिन भी जीना मुहाल था ,
रातें थी काँटों भरी ओर दिन भी बेहाल था ।
अब उसकी तस्वीर को आँखों से कोई ले हटा ......?
जिन्दगी के राहे -गुजर में आये कई मुकाम भी ,
कहीं सय्याद मिले, मिले कहीं यहाँ गुलफाम भी ।
जिन्दगी पूछती फिरती है फिर भी उसी का पता .....?
जमाने की नजर में जब हम आये ही नही थे कभी ;
फिर क्यूँ साफ झलकता है पसीना , पेसानी पर अभी ।
''कमलेश ''के दर्दे- जां का है इस दुनिया को पता .....??
1 टिप्पणी:
बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति ।
एक टिप्पणी भेजें