मंगलवार, 4 मई 2010

जगाना चाहता हूँ !


सम्वेदनाओं के शून्य को ,जगाना चाहता हूँ !
विचारो के उत्तेज से ,हलचल मचाना चाहता हूँ !

मर्म को पहचान, चोट करारी होनी चाहिए ,
बंद आँखों को नींद से ,जगाना चाहता हूँ !

खून की गर्म धारा ,बह रही ही जिस्म में ,
देश-भक्ति का इसमें ,उबाल लाना चाहता हूँ !

जज्बों में ना कमी हो तो ,समन्दर भी छोटा है ,
,आसमां में अपना तिरंगा फहराना चाहता हूँ !

कमी नही इस देश में, बौद्धिक शारीरिक बल की ,
'कमलेश' इसे विश्व शीर्ष पर पहुंचाना चाहता हूँ !!

6 टिप्‍पणियां:

बाल भवन जबलपुर ने कहा…

वाह भाई आज़ तो तीखे तेवर देखने को मिले
ये ज़लवा बरकरार रखिये ज़नाब

संजय भास्‍कर ने कहा…

badi khatarnak tamanna he aap ki

hamari or se badhai

संजय भास्‍कर ने कहा…

बस अपने मन की बात कह दी।

नरेश चन्द्र बोहरा ने कहा…

अतिउत्तम. बहुत जोशीली है. यह सच है कि आज के युवा में देशभक्ति का जज्बा कम नजर आता है. अच्छा प्रयास है. मेरा भारत महान

कविता रावत ने कहा…

खून की गर्म धारा ,बह रही ही जिस्म में ,
देश-भक्ति का इसमें ,उबाल लाना चाहता हूँ !
... deshprem ka aala jagati aapki rachna samajik chetna ki disha mein bahut saarthak lagi......
Haardik shubhkamnayne
Jai Hind

हरकीरत ' हीर' ने कहा…

सम्वेदनाओं के शून्य को ,जगाना चाहता हूँ !
विचारो के उत्तेज से ,हलचल मचाना चाहता हूँ !


बहुत खूब ....!